कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर खलासी और तीन मवेशी की मौत हो गई. घटना जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में स्थित मुठानी के समीप एनएच दो की है. पिकअप वाहन पर मवेशी लदा हुआ था. हादसे में कई मवेशी भी घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार के कैमूर में सड़क हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत
सड़क हादसे में दो की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैनपुर से पिकअप पर मवेशी लादकर ड्राइवर रोहतास के खुरमाबाद के लिए निकला था. इसी दौरान रविवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कैबिन में दबकर चालक और सह चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
तीन मवेशी की भी गई जान: हादसे में पिकअप पर लदे हुए 3 मवेशियों की भी मौत हो गई. वहीं कई मवेशी घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मोहनिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एनएचएआई के कर्मियों ने घंटो मशक्कत के बाद पिकअप में फंसे दोनों शव को बाहर निकाला. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक चालक की पहचान कैमूर जिला के चैनपुर के निवासी कासिम अंसारी के रूप में हुई है. वहीं, सह चालक केंवा गांव का रहने वाला सकील साह के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"ये जानवर लोड करके जा रहा था. कोई दूसरे वाहन में टक्कर मार दी. दोनों की मौत हो गई. चार मवेशी की भी मौत हो गई है. तीन मवेशी जिंदा हैं. शव को निकाला जा रहा है. मृतक की पहचान हो गई है. परिवार के लोग आ गए हैं."-संतोष कुमार नीरज, एनएचएआई कर्मी
"एक्सीडेंट हो गया है. कोई बड़े वाहन से टक्कर हुई है. ड्राइवर और खलासी की मौके पर मौत हो गई है. वाहन पर मवेशी लदा है. सुबह के समय में हादसा हुआ है. अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा."- ओमप्रकाश सिंह, एएसआई, मोहनिया थाना