कैमूर(चैनपुर):जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिड्डी में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष से चार लोगों के घायल हो जाने की बात सामने आई है. घायलों का इलाज चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घायलों में प्रथम पक्ष से सुमन देवी पति अनिल बिंद, अनिल बिंद पिता राजनारायण बिंद औ राजनारायण बिंद पिता स्वर्गीय लोकु बिंद का का नाम शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से लक्ष्मण बिंद पिता सुकुल बिंद घायल बताए गए हैं. जानकारी देते हुए अनिल बिंद ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कॉलोनी मिला हुआ था, जो लगभग 9 माह पहले उन लोगों ने अपना आवास बनवा लिया. उसमें इनकी ओर से किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं की गई.
लाठी-डंडों से हमला
जब जमीन पर मंगलवार की सुबह आवास निर्माण के लिए काम लगवाया गया तो गांव के सुकुल बिंद, बाबूलाल बिंद, रामायण बिंद, चंद्रमा बिंद, लक्ष्मण बिंद, रामा बिंद, प्रभु बिंद सहित लगभग एक दर्जन लोग लाठी-डंडे लेकर आए और मारपीट करने लगे. जब इन्होंने शोर मचाया और मारपीट का विरोध किया तो बीच बचाव के लिए पत्नी सुमन देवी और पिता राजनारायण बिंद मौके पर पहुंचे. इस दौरान बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष रामरतन पंडित ने बताया कि दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई है. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था. जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है. आवेदन प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी.