बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur News: बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छुपे थे 3 लोग, बिजली गिरने से 2 की मौत - rain in kaimur

कैमूर में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स बुरी तरह से झुलस गया है. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

kaimur news today
kaimur news today

By

Published : Jun 23, 2021, 10:53 PM IST

कैमूर: बिहार में लगातार बारिश हो रही है. लोग बारिश और बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. इस दौरान कैमूर में आसमानी आफत लोगों पर कहर बनकर टूटी है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया है. घटना भभुआ-मोहनिया पथ के बबुरा सिकठी लिंक पथ पर घटित हुई है.

यह भी पढ़ें-कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि से आस-पास के इलाकों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

बिजली गिरने से 2 की मौत
बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार पांच लोग देर शाम इटाढ़ी गांव से सिगठि गांव में एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे. तभी देर शाम करीब 7:30 बजे तेज बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.

पेड़ के नीचे खड़े थे 3 लोग
बारिश से बचने के लिए 3 लोग एक पेड़ के नीचे छुप गए. तभी आकाशीय बिजली ने पेड़ के नीचे छुपे दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया.

टूटा आसमानी कहर
मृतकों में एक चैनपुर थाना क्षेत्र के गंगोडीह गांव का 27 वर्षीय सुदामा बिंद पिता राम करन बिंद और दूसरा संदीप राम पिता मोहन राम ग्राम इटाढ़ी थाना सोनहन बताया जाता है. वहीं ठनका से झुलसे व्यक्ति की पहचान दुर्गावती थाना के नई बस्ती निवासी के रूप में की गई है.

'नई बस्ती दुर्गावती से इटाढ़ी अपने ससुराल आया था. सुदामा बिंद भी अपनी बहन के यहां इटाढ़ी आया था. बाइक से सिगठि रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तभी तेज बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिप गए. तभी ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.'- बिगाउ राम, पीड़ित

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
घटना के बाद बबुरा के ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. सूचने मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.

क्या न करें

  • आकाशीय बिजली से बचने के लिए किसी भी वृक्ष के नीचे न खड़े हों, वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं.
  • इससे आप पर बिजली गिरने का खतरा और बढ़ जाता है.
  • तेज आकाशीय बिजली कड़कने की अवस्था में कभी भी बहुत ऊंची इमारत के आस-पास न खड़े हो.
  • आकाशीय बिजली गिरने से वह इमारत क्षतिग्रस्त हो सकती है और आप मलबे के नीचे दब भी सकते हैं.
  • अगर आकाश में बिजली कड़क रही है, तो कभी भी हाथ में धातु से बनी चीजों को न पकड़ें.
  • आकाशीय बिजली कड़कने के समय बिजली या टेलीफोन के खंभों आदि से दूर रहें.

ठनका से बचने के उपाय

  • आकाशीय बिजली से बचने के लिए घरों में तड़ित चालक लगवाएं.
  • घर में इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले सभी उपकरण बंद कर दें.
  • यदि आप बाइक अथवा कार से यात्रा कर रहे हैं, तो तुरंत किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं.
  • किसी इकलौते पेड़ के नीचे आश्रय न लें.
  • यदि आप जंगल में फंसे हुए हैं, तो घने पेड़ों की छाया में चले जाएं.
  • जब आकाश में बिजली चमक रही है, तो घर में नंगे पांव फर्श पर न घूमें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details