बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: चैनपुर थाना इलाके से दो शराब और एक पशु तस्कर गिरफ्तार - Traffickers absconding in Kaimur

कैमूर के चैनपुर में पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से दो शराब तस्कर और एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई की गई है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Apr 15, 2021, 8:30 PM IST

कैमूर:चैनपुर थाना पुलिस ने दो दो शराब तस्कर और एक अपराधी को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम हाटा के निवासी विजय गोस्वामी लिट्टी चोखा कि दुकान चलाने की आड़ में शराब बिक्री कर रहा है. सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो मौके पर से अवैध शराब की बरामदगी हुई. जिसके बाद उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर: 17.5 किलोग्राम गांजा के साथ पति-पत्नी दिल्ली में गिरफ्तार

पशु तस्कर गिरफ्तार
केवा नहर के पास से पशुओं से लदा पिकअप जब्त किया गया था. जिसमें कुछ मवेशी की मौत हो गई थी. उस मामले में कांड संख्या 29/21 दर्ज की गई थी. वहीं, मौके पर से आरोपी नाटे कुरैशी भागने में कामयाब हो गया था. जिसे गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया.

फरार शराब तस्कर गिफ्तार
वहीं, 31 दिसंबर 2020 की तिथि में डुमरिया पहाड़ पर अवैध शराब निर्माण के दौरान की गई छापेमारी में मौके पर से एक शराब कारोबारी शिवमंगल बिंद मौके पर से भागने में कामयाब हो गया था. उक्त मामले में कांड संख्या 373/20 दर्ज की गई थी. जिसे बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को मेडिकल जांच करवाने के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया: चेकिंग में 2 करोड़ 40 लाख का गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details