कैमूर:बिहार के भभुआ में 75 वें स्वतंत्रता दिवस (75th Anniversary of Independence) की पूर्व संध्या पर 201 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा धूमधाम से निकाली गई. एसवीपी कॉलेज (SVP College) परिसर से इस यात्रा की शुरुआत हुई. यात्रा में शामिल सभी युवाओं ने जय हिंद (Jai Hind) के नारे लगाये. यह तिरंगा यात्रा भभुआ एसवीपी कॉलेज से निकाल कर पूरे शहर से होकर गुजरी.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन, बढ़ाई गई सुरक्षा
इस तिरंगा यात्रा को करणी सेना के द्वारा निकाला गया. इसमें सभी समुदाय के लोग शामिल हुए. तिरंगा यात्रा निकालने का मकसद सद्भावना और प्रेम का संदेश देना था. करणी सेना के जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी देकर देश के प्रति सद्भावना और प्रेम का भाव प्रकट किया जाता है.करणी सेना द्वारा भभुआ में पटेल कॉलेज से 201 मीटर का तिरंगा यात्रा निकालकर प्रेम और सद्भावना का संदेश दिया गया.