कैमूर:बिहार के कैमूर जिले में दो घंटे की झमाझम बारिश ने (Two Hours of Heavy Rain in Kaimur) ने भभुआ शहर (Bhabua City in Kaimur) की सूरत बदल कर रख दी है. शहर पानी-पानी हो गया है. एकता चौक नदी में तब्दील हो गया है. पानी में तैर कर गाड़ियां आ-जा रही हैं. जिला के भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) भी तालाब में तब्दील हो गया है.
ये भी पढ़ें-दशहरा मेले में दोस्त के साथ गया नाच देखने, उसी ने मार दी गोली!
शहर की गलियां भी जलमग्न हो गयी हैं. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नाले की सही सफाई नहीं होने से जल जमाव हो जाता है. इसी नाली के गंदे पानी में लोग आ-जा रहें हैं. अधिक जल जमाव से गाड़ियां भी बंद हो जा रही हैं. दूसरी ओर किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं. दो घंटे की झमाझम बारिश से सूखा खेत जलमग्न हो गया है. आपको बता दें की अब खेत में धान पकने के कगार पर है. बारिश की वजह से खेतों में पानी भर गया है.
जिससे किसानों की चिंता बढ गई है. वहीं, भभुआ शहर के एकता चौक का नजारा नदी जैसा है. गाड़ियां पानी में तैर रही हैं. आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. समाजसेवी बिरजू पटेल ने बताया कि लगातार दो घंटे की बारिश से शहर में जल जमाव हो गया है. सड़क पर घुटने भर से अधिक पानी जम गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.