बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एजेंसी में लगी, 2 दर्जन बाइक जलकर राख, कौशल विकास केंद्र के दर्जनों कंप्यूटर भी जले - कैमूर में आग लगने की घटना

बाइक एजेंसी में आग लगने की वजह से 2 दर्जन से अधिक बाइक जलकर राख हो गई. उसी बिल्डिंग के ऊपर के फ्लोर पर संचालित कौशल विकास केंद्र का दर्जनों कंप्यूटर भी जल कर राख हो गया. इस आग लगने की घटना में लाखों का नुकसान हो गया.

two dozens of bike burnt due to fire in kaimur
two dozens of bike burnt due to fire in kaimur

By

Published : Feb 4, 2021, 10:54 PM IST

कैमूर:जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित एक बाइक एजेंसी में आग लग गई. इस घटना में 2 दर्जन से अधिक बाइक जल गई. साथ ही एजेंसी के ऊपर के फ्लोर पर स्थित कौशल विकास केंद्र के दर्जनों कंप्यूटर के भी जलने की बात बताई जा रही है.

हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. लेकिन आग लगने की जानकारी लोगों को तब हुई जब एजेंसी के अंदर तेज धमाका हुआ. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना भागवानपुर थाने को दी. इसके बाद मौके पर तुरंत अग्निशामक दल को भेजा गया. अग्निशामक दल ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में पेंडिंग केस की भरमार, जजों की संख्या रह गई आधी

'लाखों का नुकसान'
पीड़ित एजेंसी मालिक ने बताया कि इस घटना से लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. वहीं, कौशल विकास केंद्र में लगी आग की वजह से 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details