बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर-मोहनिया सड़क पर मौत बनकर दौड़ी ट्रक, बाइक सवार मां बेटी को रौंदा, मौके पर दोनों की मौत - ट्रक की चपेट में आने से मौत

बिहार के कैमूर में एक अनियंत्रित ट्रक (Two Death In Truk Crushed) ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें 3 साल की मासूम सहित महिला की मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहे मृतका के बहनोई को हल्की चोट लगी है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. पढ़ें पूरी खबर...

अनियंत्रित ट्रक ने महिला व उसकी 3 साल की बेटी को रौंदा
अनियंत्रित ट्रक ने महिला व उसकी 3 साल की बेटी को रौंदा

By

Published : Nov 12, 2022, 4:13 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर में एक दर्दनाक हादसा (Road Accident In Kaimur) हो गया. मोहनिया थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां और 3 साल की बेटी को रौंद दिया. जहां मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं घटना में बाइक चला रहे महिला के जीजा को हल्की फुल्की चोट आई है. जिसका इलाज मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है.

यह भी पढ़ेंःसिवान में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत, खेल के दौरान हुआ हादसा

पिता के श्राद्ध में आई थी मायकेः ट्रक की चपेट में आने से मौत मामले में मृतकों की पहचान हरिहरपुर गांव की मुन्ना सिंह की 24 वर्षीय पत्नी किरण देवी, और उनकी 3 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. महिला के भाई ने बताया कि बहन पिता के श्राद्ध में अपने मायके आई थी. बता दें कि मृतका बाजार करने के लिए बाइक से अपने जीजा के साथ मोहनिया जा रही थी तभी मोहनिया के पटना मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी

पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंदाःट्रक के टक्कर मारने से बाइक सवार सड़क पर गिर गए. इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. जिसमें दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई. जीजा को हल्की चोटें आई है. घटना के बाद आसपास के आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 2 को जाम कर ट्रक का शीशा तोड़ दिया और जमकर नारेबाजी की. हालांकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

एनएचएआई पर लापरवाही का आरोपः स्थानीय लोगों ने एनएचएआई पर आरोप लगाया कि हाईवे चौड़ीकरण करने के चक्कर में यह लोग स्पीड ब्रेकर और डिवाइडर लगाना भूल चुके हैं. जिससे आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं. कई लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया तब जाकर गाड़ियों कि आवाजाही शुरू हुई.

''घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा जा रहा है. वहीं मामले में डीएम के स्तर से परिजनों को पांच लाख का मुआवजा देने का प्रावधान है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''-ललन कुमार, थानाध्यक्ष, मोहनिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details