कैमूरःजिला मुख्यालय भभुआ के वार्ड नंबर-1 में हुई लूट की घटना मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इसमें शामिल गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही उनके पास से एक पिस्तौल और दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.
पूर्व वार्ड सदस्य के लॉज में हुई लूट की घटना का हुआ खुलासा, 2 अपराधी गिरफ्तार - आर्म्स एक्ट
पूर्व वार्ड सदस्य बलदाऊ सिंह के लॉज में हथियार के दम पर हुई लूट की घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मास्टरमाइंड पर दर्ज हैं 18 मामले
बता दें कि कुछ दिनों पहले पूर्व वार्ड सदस्य बलदाऊ सिंह के लॉज में हथियार के दम पर लूट की घटना हुई थी. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि इस घटना में तीन अपराधी शामिल थे. जिसका मास्टरमाइंड विकास पटेल मोकरी का रहने वाला है. उसके ऊपर लूट, आर्म्स एक्ट सहित कुल 18 मामले दर्ज हैं.
'विकास को जल्द कर लिया जाएगा गिरफ्तार'
एसपी ने बताया कि विकास पटेल अभी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मंजीत सिंह और अमित सिंह भाई हैं.