कैमूर: जिले के सोनहन थाना क्षेत्र में 15 जनवरी को एक अपराधी का हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नशे की हालत में हथियार लहराकर लोगों को डराते धमकाते थे और रंगदारी की मांग करते थे.
कैमूर: हथियार का भय दिखाकर लोगों से मांगते थे रंगदारी, दोनों चढ़े पुलिस के हत्थे
एसपी ने बताया कि हत्या और अपहरण जैसे कई आपराधिक मामले गिरफ्तार अपराधी गणेश चौबे पर दर्ज है. उसके साथी भुटेल यादव पर भी कई मामले दर्ज हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को इस गिरफ्तारी के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.
'24 घंटे में की गिरफ्तारी'
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सोनहन थाना के सैथा गांव में गुरुवार को रंगदारी मांगने की फिराक से एक अपराधी हाथ में पिस्टल लेकर लहरा रहा था. उसी क्रम में किसी ने उक्त अपराधी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने 24 घंटे में हथियार लहरा रहे अपराधी और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया.
'पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत'
एसपी ने बताया कि हत्या और अपहरण जैसे कई आपराधिक मामले गिरफ्तार अपराधी गणेश चौबे पर दर्ज है. उसके साथी भुटेल यादव पर भी कई मामले दर्ज हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को इस गिरफ्तारीके लिएपुरस्कृत किया जाएगा. अपराधियों के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.