बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारात में नाच देखने के दौरान हर्ष फायरिंग, 2 बच्चे जख्मी, युवक गिरफ्तार - युवक गिरफ्तार

कैमूर में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में दो नाबालिग बच्चों को गोली लग गयी. घायल दोनों बच्चों का इलाज चल है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

KAIMUR
कैमूर पुलिस

By

Published : May 2, 2021, 8:21 AM IST

कैमूर:शादी व अन्य समारोहों में हर्ष फायरिंग आजकल आम बात हो गयी है. इस हर्ष फायरिंग से कभी-कभी खुशी का मौका मातम में बदल जाता है. ऐसी ही खबर कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र से सामने आई है.

इसे भी पढ़ेंःकैमूर: रामगढ़ के बगाड़ी में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, 11 घायल

जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सावठ में एक बारात में नाच देखने के दौरान गांव के ही एक युवक ने हर्ष फायरिंग की. इसमें दो नाबालिग बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए.

दोनों बच्चों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. उक्त घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है. घायल बच्चों की पहचान साहब हाशमी के 10 वर्षीय पुत्र काजू अली एवं हाशिम अली के 12 वर्षीय पुत्र आरिफ अली के रूप में हुई है.

कट्टा और कारतूस बरामद
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक प्रभु नारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान दोनों बच्चों की जांघ में गोली लगी. गिरफ्तार युवक को पुलिस ने मेडिकल जांच करवाने के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details