बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur News : नाना के घर छुट्टी मनाने गई दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत - child dead due to drown in pond in kaimur

बिहार के कैमूर जिले में खेल- खेल में तालाब में डूबकर दो बच्चियों की मौत हो गई. अचानक हुए इस हादसे से परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसरा है.

कैमूर में डूबकर दो की मौत
कैमूर में डूबकर दो की मौत

By

Published : Jul 11, 2021, 4:57 AM IST

कैमूर :बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में शनिवार की दोपहर तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. मृतक बच्चियों की पहचान ग्राम बघैला के निवासी धर्मदेव सिंह की पुत्री जूही देवी की एक 8 वर्षीय पुत्री कली कुमारी जबकि दूसरी 5 वर्षीय पुत्री परी कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि परिजनों की अनुपस्थिति में बच्चियां गांव के पूरब की तरफ तालाब में नहाने गई थी.

ये भी पढ़ें : बांका में मौत का कुआं बना सरकारी बांध, दो मासूम की डूबकर मौत

घटना चांद थाना क्षेत्र के ग्राम बघैला गांव की है. जानकारी के मुताबिक ग्राम बघैला के निवासी धर्मदेव सिंह की पुत्री जूही देवी एक माह पहले अपने दोनों बच्चियों के साथ पिता के घर आई थी. शनिवार को परिजनों के अनुपस्थिति में दोनों बच्ची तालाब के पास चली गई. बच्ची खेल खेल में तालाब में डूब गई. वहीं दूसरी तरफ दोनों बच्चियों को मां जूही देवी घर पर नहीं देखी तो उन्हें कुछ संदेह हुआ और तालाब की तरफ दौड़ते हुई गई. उस समय तालाब के पास कोई नहीं था. तालाब में बच्चियों के शव तैर रहे थे.

इसे भी पढ़ें : माओवादी का जोनल कमांडर पारस जी गिरफ्तार, 14 वर्षों से चल रहा था फरार

वहीं बच्चियों के लिए जूही खुद भी तालाब में कूद गई, तैरना नहीं आने के कारण जूही देवी भी पानी में डूबने लगी. जिसे गांव के ही सुदामा राजभर ने देख लिया, जिसके बाद तत्काल सुदामा राजभर ने किसी तरह जूही देवी को बचा लिया. बाद में ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों के शव को निकाल कर घर वापस लाए. परिजनों के मुताबिक 11 वर्ष पूर्व धर्मदेव सिंह ने अपने मांझिल बेटी जुही देवी की शादी उत्तर प्रदेश के ग्राम रोहांखी में अभिषेक कुमार से की थी. पति भी अपने पत्नी को लेने के लिए ससुराल बघैला आये हुए थे. उस दौरान यह घटना घटित हुई. वहीं इस घटना के बाद दोनों पति पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल है. पति पत्नी दोनों पुत्री को अपने गाँव रोहांखी लेकर चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details