कैमूर: जिले के मोहनियां थाना अंतर्गत मामादेव गांव में 16 मई को सीएसपी संचालक से 3.30 लाख रुपये की लूट हुई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक मोबाईल भी बरामद किया है.
सीएसपी संचालक से लूट
मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक से अपराधी 3.30 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे. जिसको लेकर पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से मामले का खुलासा किया है. मोहनियां के मामादेव गांव के रामलोचन चौधरी के मकान में किराये पर केन्द्र चलता था. उसके बेटे गुड्डू चौधरी ने अपने दोस्त प्रशुन चौबे के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.