कैमूर: फेसबुक के जरिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पर दूसरे धर्मों के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट कर आपसी भाईचारे को बिगाड़ने का आरोप है.
दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली कि भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर दूसरे धर्मों के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है. इसके बाद तुरंत डीआईयू टीम, पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार रौशन और भगवानपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद छापेमारी कर भगवानपुर थाना अन्तर्गत रामगढ़ गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया.