बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 2 गिरफ्तार - क्राइम न्यूज

कैमूर में वायरल वीडियो का आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने पीएम, बिहार सरकार और पुलिस को अपशब्द कहने वाले बदमाशों को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 14, 2020, 8:18 AM IST

कैमूर: सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें युवक पीएम, बिहार सरकार और पुलिस को अपशब्द कहता नजर आ रहा था. पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. मामला कुदरा थाना क्षेत्र का है.

एसपी ने बताया पूरा मामला
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कुछ दिनों से आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा था. डीआईओ की टीम ने जब छानबीन की तो पता चला कि वीडियो कुदरा थाना क्षेत्र के जरुहा गांव के 2 युवकों ने बनाया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

दर्ज एफआईआर की प्रति

सोशल मीडिया का कर रहे थे गलत इस्तेमाल
बता दें कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के जुर्म में इनकी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार युवक जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के जरुहा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि इन्हें हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details