बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: निलंबन तुड़वाने के लिए शिक्षिका से मांगे गए 25 हजार, ऑडियो VIRAL - DM Dr. Naval Kishore Chaudhary

पदाधिकारियों की ओर से समय-समय पर स्कूलों की जांच की जाती है. इस दौरान बभौत स्कूल की शिक्षिका रिंजु नहीं मिलती है. जिसके बाद दलाल उससे सस्पेंशन तुड़वाने के लिए रुपये मांगता है.

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी

By

Published : Nov 14, 2019, 11:57 PM IST

कैमूर: जिले में एक शिक्षिका से उसका निलंबन तुड़वाने के एवज में रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इसका ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पदाधिकारी के नाम पर अवैध उगाही करने वाले शख्स की आवाज सुनाई दे रही है. वह सस्पेंशन हटवाने के लिए 25 हजार की मांग कर रहा है.

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग पर कई तरह के इल्जाम लग रहे हैं. बता दें कि पदाधिकारियों की ओर से समय-समय पर स्कूलों की जांच की जाती है. इस दौरान बभौत स्कूल की भी जांच होती है. जिसमें शिक्षिका रिंजु अनुपस्थित रहती हैं. जिसके बाद दलाल उससे सस्पेंशन तुड़वाने के लिए रुपये मांगता है.

वायरल ऑडियो

क्या है ऑडियो में?
वायरल ऑडियो में रिंजु (शिक्षिका) रामायण नाम के व्यक्ति को कॉल करती हैं. शिक्षिका बार-बार फरियाद करती है कि उसके पास इतने रुपये नहीं है. वह गरीब परिवार से है. जिसपर वो शख्स गुस्सा हो जाता है और कहता है कि यदि वह सस्पेंड हो जाएंगी तो सस्पेंशन तुड़वाने में लाख डेढ़ लाख लग जाएंगे. अभी बात 25 हजार में ही बन रही है.

पैसे लेकर मिलने बुलाया
पैसे लेने के लिए इस शख्स ने उसे भभुआ के पटेल चौक पर बुलाया. शिक्षिका के लगातार फरियाद पर शख्स ने 25 हजार की रकम को 22 हजार कर दिया और सुबह 6 बजे मिलने की बात कही. जब शिक्षिका ने उसे अधिकारी से बात करवाने को कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया. उसका कहना था कि जो करूंगा मैं ही करूंगा.

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी का बयान

डीएम ने दिए जांच के आदेश
मामला संज्ञान में आते ही डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जांच का आदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो में शिक्षिका की ओर से कॉल किया जाता है और रामायण नाम के व्यक्ति से बात की जाती है. ऑडियो में यह स्पष्ट है कि दोनों में पैसों को लेकर बात हो रही हैं. जांच की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद तुरंत कार्रवाई होगी. सभी दोषियों के खिलाफ प्रशासन एक्शन लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details