कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में आगामी 8 अक्टूबर को होने वाले बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) में विभिन्न पदों पर 12 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन वापस लिया (Nomination Withdrawn) गया. 16 सितंबर से 22 सितंबर तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 23 सितंबर से 25 सितंबर तक स्कूटनी हुआ. 27 सितंबर नाम वापसी की तिथि को विभिन्न पदों पर 12 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया.
ये भी पढ़ें-ससुराल में मदद करने के लिए बैंक से निकाले 71 हजार, बदमाशों ने बीच में ही गायब कर दिया बैग
इससे संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद ने बताया कि 27 सितंबर को शाम 3 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था. इसके साथ ही शाम में चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाना था. जिसमें बदलाव करते हुए चुनाव चिन्ह को 28 सितंबर दोपहर 12 बजे से आवंटन किया जाएगा.
'27 सितंबर को नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों में मुखिया पद के लिए ग्राम पंचायत सिरबिट से उषा देवी, नंदगांव पंचायत से मुखिया प्रत्याशी उमा दुसाध, रामगढ़ पंचायत से मुखिया प्रत्याशी संत कुमार, डूमरकोन पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कुंती देवी एवं अमांव पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रुक्मिणी देवी के द्वारा अपना नाम वापस लिया गया है.': एजाजुद्दीन अहमद, चैनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी
ये भी पढ़ें-कैमूर: डीएम ने दशहरा पर्व को लेकर किया शान्ति समिति की बैठक, दिए कई तरह के निर्देश