कैमूर:यूपी के चंदौली जिला अंतर्गत कर्मनाशा नदी के पुल टूटने के 16 दिनों बाद एनएच 2 पर ट्रक ड्राइवर ने डायवर्सन मार्ग पर आवागमन शुरू कर दिया. बता दें कि एनएचएआई ने 13 जनवरी को परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया था, लेकिन 16 दिन से जाम में फंसे ट्रक ड्राइवर रविवार को ही बिना अनुमति के नवनिर्मित डायवर्सन की तरफ बढ़ गए. जानकारी मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंची और ट्रक ड्राइवरों पर लाठियां चलाई.
ट्रक ड्राइवर आक्रोशित हो गए
कर्मनाशा नदी के डायवर्सन मार्ग पर अचानक ट्रक छोड़े जाने पर ट्रक ड्राइवरों में भगदड़ हो गई. जिस पर मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने ट्रैफिक को छोड़े जाने की जानकारी जब बिहार पुलिस से ली, तो बिहार पुलिस ने ट्रकों को रोकने का प्रयास किया. जिसमें ट्रक ड्राइवर आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई.