कैमूरःबिहार के कैमूर में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया. यहां दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक चालक (Truck Driver Died In Kaimur) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान रोहतास जिला के दरीगांव थाना क्षेत्र (Darigaon Police Station) के डांगरा गांव निवासी कन्हैया राम के 25 वर्षीय पुत्र महेंद्र कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेंःजमुई में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, नौ घायल
एनएच दो पर हुई जोरदार टक्करःजानकारी के मुताबिक घटना मोहनिया के महाराणा प्रताप कॉलेज के पास घटी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक एक ट्रक का चालक था. वह सुबह चार बजे रोहतास के डेहरी ऑन सोन से ट्रक पर बालू लोड कर बनारस जा रहा था. इसी दौरान एनएच दो पर उसके ट्रक की दूसरे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. जिससे ट्रक चालक महेंद्र कुमार की मौत हो गई.