बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Heatwave In Kaimur: बालू लोड कर UP जा रहे दो ट्रक चालकों की मौत, लू की चपेट में आने की आशंका

बिहार में मौसम में लगातार गर्म हो रहा है. सुबह से ही तेज धूप के कारण भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है. इसकी चपेट में आने से लोग बीमार भी हो रहे हैं. कैमूर जिला में तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है. सोमवार को बालू लोड कर जा रहे दो ट्रक ड्राइवर की अचानक मौत हो गयी. आशंका जतायी जा रही है कि लू लगने से मौत हुई है.

Hit Wave In Kaimur
Hit Wave In Kaimur

By

Published : Jun 19, 2023, 6:25 PM IST

कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर बालू लोड कर जा रहे दो ट्रक चालकों की अचानक तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत (Truck driver died due to heatstroke in Kaimur) हो गयी. आशंका जतायी जा रही है कि लू लगने से मौत हुई है. हालांकि, अभी इसकी प्रशासन ने पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत की खबर, बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

अचानक बिगड़ी तबीयतः मृत ट्रक चालकों की पहचान अखिलेश यादव, पिता रामसहाय यादव ग्राम करैजा थाना कवई जिला आजमगढ़ और मुन्ना लाल पटेल, ग्राम मेहंदीपुर, पोस्ट अहिनौरा जिला मिर्जापुर के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों चालक अपने ट्रक पर बालू लोड करके उत्तर प्रदेश जा रहे थे. दुर्गावती थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर इनकी तबीयत बिगड़ी. एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे चालक की मौत हॉस्पिटल ले जाते समय हुई.

लू की चपेट में बिहारः बिहार भीषण लू की चपेट में है. 12 जिलों में भीषण उष्ण लहर (Heatwave) चल रही है. कैमूर जिला में तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन ने भी जिला में हीटवेव की घोषणा कर रखी है. रविवार को प्रदेश के 14 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. भोजपुर जिले में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

सावधानी बरतने की जरूरतः भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सकों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. जो लोग पहले से गंभीर रोगों से ग्रसित हैं, उन्हें गर्मी से विशेष रूप से बचने की सलाह दी गयी है. डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी का कहना है कि जो लोग पहले से गंभीर रूप से बीमार हैं वह धूप के एक्सपोजर से बचें. ठंडे जगह पर रहे. शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. इस मौसम में पसीना के वजह से शरीर में लवण की कमी हो जाती है, इस लिए ओआरएस के घोल का सेवन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details