कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में नेशनल हाईवे दो पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. मौके पर हुई दोनों की मौत हो गयी. घटना कैमूर के दुर्गावती में मरहियां के समीप की है. मृतक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी विशाल कुमार व चंद्रशेखर यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस व एनएचएआई विभाग की टीम ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
kaimur Road Accident: NH पर ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, मौके पर ही मौत - कैमूर न्यूज
कैमूर जिले के दुर्गावती में मरहियां के समीप नेशनल हाईवे दो पर ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. मौके पर हुई दोनों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, पूरी खबर.
इसे भी पढ़ेंः Kaimur News : जिस पोखरे में भाई की हुई थी डूबने से मौत वहीं बहन भी डूबी, मौत से गांव में मचा कोहराम
कैसे हुई दुर्घटनाः जानकारी के मुताबिक विशाल कुमार व चंद्रशेखर यादव दोनो युवक उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे थे. मरहिया मोड़ के समीप डायवर्सन के करीब पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया. घटना इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद दोनों ओर जाम लग गया. घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पुहंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों को रो-रोकर बुरा हालः घटना के बाद कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम के लिए दोनों के शव को दुर्गावती थाने ले जाया गया. जहां कानूनी प्रक्रिया करने के बाद पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मृत दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. इस घटना की सूचना जैसे मृतक के परिजनों को दी गयी. सभी आनन-फानन में दुर्गावती थाना पहुंचे, दुर्गावती थाना परिसर में मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.