बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर : आदिवासी वनवासी सेवा केंद्र कर रहा गरीबों की सेवा - आदिवासी वनवासी सेवा केंद्र के सचिव शाहनवाज मंजर

आदिवासी वनवासी सेवा केंद्र के सचिव शाहनवाज मंजर ने बताया कि संस्था सरकार के लॉकडाउन का स्वागत करती है. वहीं, उन्होंने कहा कि आदिवासी वनवासी सेवा केंद्र इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों का भी ख्याल रख रही है और केंद्र आगे भी लोगों का हर संभव मदद करेगा.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Apr 9, 2020, 10:16 PM IST

कैमूर :आदिवासी वनवासी सेवा केंद्र भभुआ की ओर से जरूरतमंदों के बीच अनाज, राशन, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. वितरण के पहले लोगों के हाथों को सैनिटाइज किया गया. वहीं, इस दौरान सोशल डिस्टेन्स का बेहतरीन नमूना पेश किया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

गोले के अंदर रख दी गई राशन की बोरी
संस्था के कार्यालय के पास स्थित मैदान में निश्चित दूरी पर गोला का चिन्ह बनाया और प्रत्येक गोले के अंदर राशन की बोरी रख दी गई. बोरी में चावल, दाल, तेल और मसाले पैक किए गए थे. वहीं, साबुन और मास्क अलग से लोगों को दिया गया. जरूरतमंद लोग गोले में रखे राहत सामग्री ले रहे थे.

गोले के अंदर रखी राशन की बोरी

हर संभव मदद करेगा केंद्र
आदिवासी वनवासी सेवा केंद्र के सचिव शाहनवाज मंजर ने बताया कि संस्था सरकार के लॉकडाउन का स्वागत करती है. वहीं, उन्होंने कहा कि आदिवासी वनवासी सेवा केंद्र इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों का भी ख्याल रख रही है और केंद्र आगे भी लोगों का हर संभव मदद करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details