कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के चौरसिया से बबुरा के बीच मुख्य पथ पर पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया है. तेज-आंधी पानी के कारण अचानक पेड़ उखड़ कर मोहनीया रामगढ़ पथ पर गिर गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कैमूर: रामगढ़-मोहनीया के मुख्य पथ पर गिरा पेड़, आवागमन हुआ बाधित - मोहनिया रामगढ़ मुख्य मार्ग
कैमूर के मोहनिया-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर तेज हवा के कारण सड़क पर पेड़ गिर गया है. जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया.
mohaniya
वहीं, दूसरी तरफ मोहनीया-रामगढ़ मुख्य पथ पर भी दसैती गांव के पास मुख्य पथ सड़क पर विशाल पेड़ उखड़ कर गिर गया है. इस दौरान आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. हालांकि, स्थानीय ग्रामीण इसे हटाने का प्रयास करते दिखाई दिये. वहीं, ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी गई.
बिहार में कई जिले अलर्ट पर
बता दें कि बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग की भी ओर से लगातार चेतावनी दी जा रही है. इसके अलावा कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना हैै.