बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: एसपी के गाड़ी की ट्रैवलर बस से टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिस अधीक्षक - SP Dilnavaz Ahmed

एसपी दिलनवाज अहमद के वाहन की बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. उनके वाहन की टक्कर एक ट्रैवलर बस से हो गई, इस दुर्घटना में वे सुरक्षित हैं.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

By

Published : May 24, 2020, 12:05 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:36 PM IST

कैमूर: जिले में एसपी की गाड़ी और एक ट्रैवलर बस में टक्कर हो गई. हालांकि इस दुर्घटना में एसपी और उनका बॉडीगार्ड बाल-बाल बच गए. एसपी मोहनियां थाना से प्रेसवार्ता कर वापस जिला मुख्यालय भभुआ लौट रहे थे. इस दुर्घटना को लेकर एसपी दिलनवाज अहमद ने फोन पर बताया कि कहीं कोई चोट नहीं आई है. जनता के आर्शीवाद से बड़ी दुर्घटना टल गई.

ट्रैवलर बस के ड्राइवर ने बताया कि पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से प्रवासी मजदूरों को छोड़कर वापस दिल्ली लौट रहा था. इस दौरान मोहनियां मोड़ के पास एसपी की गाड़ी ने राइट इंडिकेटर देकर लेफ्ट साइड कर लिया, फिर दोबारा एसपी की गाड़ी ने लेफ्ट इंडिकेटर दे दिया, जिसके बाद मैंने एसपी की गाड़ी को बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन टक्कर हो गई.

ट्रैवलर बस के ड्राइवर का बयान

'बड़ी दुर्घटना होने से बच गई'
ड्राइवर ने बताया कि इंडिकेटर तुरंत-तुरंत बदलने से दुर्घटना हुई. बड़ी दुर्घटना होने से बचाने में बस के 2 टायर फट गए और बस पलटने से बच गई. इस दुर्घटना में सभी सुरक्षित हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details