कैमूर:दरभंगा डीटीओ राजीव कुमार के इस्तीफे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को भभुआ कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक करने पहुंचे परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला से मीडिया ने डीटीओ के इस्तीफे पर सवाल किया. वहीं, परिवहन मंत्री ने अब इस मामले की जांच कराने की बात कही है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि मंत्रालय पहुंच कर सचिव से इस विषय पर बात करूंगा. दूसरी बात एक डीटीओ के द्वारा ऐसी बात करना. यह विषय कहां से उठता है. कहां से ऐसी बात आती है. ऐसी बात क्यों सामने आ रही है. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. जिसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा.
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला डीटीओ ने दिया था इस्तीफा
बीते शुक्रवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के डीटीओ राजीव कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव को भेजे त्यागपत्र में कहा था कि वर्तमान सिस्टम में आत्मसम्मान, स्वाभिमान व गरिमा की रक्षा के साथ कर्तव्यों का पालन करने में वह समर्थ नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
इसलिए दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि राजीव कुमार अपने क्षतिग्रस्त सरकारी भवन की मरम्मत को लेकर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार से कई दिनों से आग्रह कर रहे थे. कई बार आग्रह करने के बाद भी आवास की मरम्मत नहीं करायी जा रही थी. जिससे आजिज आकर उन्होंने प्रधान सचिव को त्यागपत्र भेज दिया था. वहीं अब उनके इस्तीफे का मामला तूल पकड़ रहा है.