कैमूर:जिले के विभिन्न प्रखंडों में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला मुख्यालय भभुआ स्थित जगजीवन स्टेडियम में जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला ने झंडोत्तोलन किया.
राष्ट्रीय सम्मान में निकली परेड
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सम्मान में पुलिस, एनसीसी और स्कूली बच्चों ने परेड निकाली. राष्ट्रीय सलामी के बाद झंडोत्तोलन किया गया. इस दौरान डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद सहित जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
कैमूर में झंडोत्तोलन कार्यक्रम मंत्री ने गिनाई जिले की उपलब्धियां
सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने जिले की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि जिले में नक्सल गतिविधियों को समाप्त कर दिया गया है. जल-जीवन-हरियाली योजना में कैमूर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
कैमूर को मिली प्रोत्साहन राशि
परिवहन मंत्री ने बताया कि कैमूर आवास योजना में पूरे राज्य में अव्वल है. स्वास्थ्य सुविधाओं का वर्णन करते हुए मंत्री ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में प्रोत्साहन के रूप में बेहतर कार्य के लिए 2 करोड़ 42 लाख रुपये उपलब्ध कराई गई है.
बच्चों की ओर से नाटक प्रस्तुति स्वच्छ पर्यावरण का दिया संदेश
झंडोत्तोलन के बाद विभिन्न विभागों की झाकियां प्रस्तुत की गई. पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संदेश दिया गया. झांकी में जिला कृषि विभाग, ग्रामीण विकास अधिकरण, नगर परिषद भभुआ को क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार दिया गया. साथ ही डीएवी स्कूल की ओर से सभी धर्मों में पेड़-पौधे के महत्व पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
यह भी पढ़ें-तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास पर किया झंडोत्तोलन
मंत्री ने किया पुरस्कृत
कार्यक्रम के बाद परिवहन मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के बेहतर कार्य के लिए सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार तिवारी को पुरस्कृत किया. साथ ही रवि कुमार को स्वास्थ्य भारत प्रेरक का खिताब दिया गया.