बिहार

bihar

ETV Bharat / state

17 को कैमूर आएंगे सीएम नीतीश, परिवहन मंत्री ने की जिलास्तरीय बैठक - जल जीवन हरियाली योजना

कैमूर में सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. इसी क्रम में परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने डीएम सहित जिले के तमाम अधिकारी और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश दिए.

kaimur
परिवहन मंत्री ने की जिलास्तरीय बैठक

By

Published : Dec 16, 2019, 7:59 AM IST

कैमूर:17 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैमूर आ रहे हैं. इस दौरान वो भगवानपुर प्रखंड के औसान गांव में जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा करेंगे साथ ही मुंडेश्वरी धाम में सभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने डीएम सहित जिले के तमाम अधिकारी और जन प्रतिनिधियों के कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में जिलास्तरीय बैठक की.

मीडिया से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना पर मुख्यमंत्री और सरकार का पूरा फोकस है. इस अभियान के तहत भविष्य को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है, उस पर कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भविष्य को देखते हुए सरकार ने वर्तमान में यह योजना शुरू की है.

बयान देते परिवहन मंत्री

ये भी पढ़ें-संजय जायसवाल ने नागरिकता कानून और NRC पर की पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तारीफ

जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा
मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि पूरे बिहार में जल जीवन हरियाली योजना की स्थिति एक जैसी है. जलवायु परिवर्तन न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश का संकट है. मुख्यमंत्री ने इस दिशा में सार्थक कदम उठाया है. पूरे देश को इस योजना का अनुशरण करना चाहिए. बता दें कि बिहार देश का प्रथम राज्य है. जहां इस योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत सभी पोखर और तलाबों को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details