कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में परिवहन नियम तोड़ने वालों के खिलाफ विभागीय अधिकारी सख्त (Transport Department Strict In Kaimur) हो गए हैं. इसके लिए परिवहन कानूनों की अवहेलना करने वालों से लगातार जुर्माना वसूला जा रहा है. इसी कड़ी में कैमूर जिले में करीबन 8 लाख रुपये जुर्माने के रूप में 4 दिनों में वसूली की गई है. विभाग की ओर से ओवर लोडेड वाहनों, बिना परमिट और बिना जरूरी दस्तावेजों वाले वाहनों से जुर्माना वसूला जा रहा है. परिवहन विभाग की ओर से ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ विशेष सख्ती बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार के IG पीके दास ने पुलिस ट्रेनिंग पर उठाए सवाल, कहा- हमारा तरीका अब भी ब्रिटिशकालीन
कैमूर के जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि लगातार परिवहन विभाग की ओर से ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. डीटीओ ने आगे बताया कि 17 से 21 जनवरी 2022 तक परिवहन विभाग की ओर से जिले में 7 लाख 75 हजार 500 रूपए का जुर्माना वसूला गया है.