कैमूर:जिला प्रशासन से समाज में फैली बुराईयों को दूर करने के लिए अब किन्नरों का सहारा लिया है. जिले के सभी पंचायतों में कला जत्था टीम और किन्नर मिलकर लोगों को दहेज प्रथा जैसी बुराईयों से जागरूक करेंगे. इसी के तहत डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने संयुक्त रूप से दोस्ताना सफर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
किन्नरों के जरिए दहेज उन्मूलन
महिला विकास निगम समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत किन्नरों के जरिए दहेज उन्मूलन, महिला उत्पीड़न और कन्या उत्थान योजन के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके लिए जिला मुख्यालय से कला जत्था दोस्ताना सफर रथ निकाला गया. जिसे डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी एसपी दिलनवाज अहमद ने संयुक्त रूप से रथ को हरी झंडी दिखाई.
टीम में लड़कियां भी हैं शामिल
इस दोस्ताना सफर रथ के माध्यम से जिलें के सभी पंचायतों में कला जत्था की टीम और किन्नर लोगों को दहेज ना लेने के लिए जागरूक करेंगे. कला जत्था की टीम की गायिका ज्योति कुमार नें बताया कि शादी के वक्त माता पिता दहेज की हामी भर देतें हैं और जब चुका नहीं पाते हैं तो बेटियों पर अत्याचार किया जाता है. ऐसी सामाजिक कुरीतियों से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस टीम में हम शामिल हैं.