कैमूर: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में राज्य के बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की समस्या को देखते हुए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इस क्रम में किसान भवन के सभागार कक्ष में प्रवासी मजदूरों के लिए गरीब कल्याण योजना के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
प्रवासी मजदूरों को दिया जा रहा वर्मी कंपोस्ट का प्रशिक्षण, रोजगार में मिलेगी मदद - मजदूरों को रोजगार
किसान भवन में गरीब कल्याण योजना के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत मजदूरों को वर्मी कंपोस्ट के बारे में बताया जा रहा है.
वर्मी कंपोस्ट का दिया जा रहा प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 35 प्रवासी मजदूर सम्मिलित हुए हैं. प्रशिक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा से आए डॉक्टर अवधेश शर्मा, डॉक्टर अमित सिंह, डॉक्टर राहुल कुमार, डॉक्टर मनीष सिंह के द्वारा वर्मी कंपोस्ट पर प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है, ताकि प्रशिक्षण के उपरांत प्रवासी मजदूर स्वरोजगार से जुड़ सकें.
मिलेगा सर्टिफिकेट
ये प्रशिक्षण शिविकर बुधवार को समाप्त होगा. इसके बाद सभी लोगों को ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. साथ ही सरकार की ओर से योजना से जुड़े लोगों को ऋण भी मुहैया करवाया जाएगा. मौके पर किसान सलाहकार एवं कृषि विभाग के कर्मी सोनू कुमार, मृत्युंजय सिंह, प्रवीण सिंह एवं संदीप कुमार मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे.