बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सुरक्षित मातृत्व और शिशु देखभाल के लिए GNM को किया गया प्रशिक्षित - जीएनएम को दिया गया प्रशिक्षण

कैमूर में सुरक्षित मातृत्व और शिशु देखभाल के लिए जीएनएम को प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान पीपीईएच, एपीएच का प्रबंधन और अन्य जानकारियों के बारे में बताया गया.

kaimur
जीएनएम को किया गया प्रशिक्षित

By

Published : Oct 31, 2020, 11:58 PM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केयर इंडिया के मास्टर ट्रेनर ने सुरक्षित मातृत्व और शिशु देखभाल को लेकर नयी जीएनएम को प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षित करने का कार्य केयर इंडिया के मास्टर ट्रेनर तपस्या पंडित ने किया

मातृत्व शिशु संबंधी प्रशिक्षण
प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर की सभी नयी जीएनएम को मास्टर ट्रेनर तपस्या पंडित ने मातृत्व शिशु संबंधी प्रशिक्षण दिया है. जिसमें नवजात शिशुओं की देखभाल, प्रसव जटिलता, पीपीईएच, एपीएच का प्रबंधन और अन्य जानकारियों के बारे में बताया गया.

जीएनएम को किया गया प्रशिक्षित

महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी जीएनएम प्रसव कक्ष में कार्य करेंगी. जिससे गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. प्रशिक्षण में प्रसव के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याएं, जिसमें सबसे मुख्य प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्त स्राव है, इस कारण से काफी समस्या उत्पन्न होती है.

ऑक्सीजन देने की आवश्यकता
रक्त स्राव को कैसे प्रबंधन करना है, इससे संबंधित जानकारियां, इसके साथ ही जन्म लेने के बाद बच्चों को ऑक्सीजन देने की आवश्यकता होती है तो, ऑक्सीजन कैसे देना है. डॉक्यूमेंटेशन कैसे करना है, प्रसव पूर्ण जांच कैसे करनी है, प्रसव के दौरान शिशु की स्थिति को कैसे समझना है, सहित कई पहलुओं पर सभी जीएनएम को प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया है. ताकि प्रसव को पहुंची महिलाएं को बेहतर सुविधा मुहैया कराया जा सके.

जीएनएम को दी गई जानकारी
इसके साथ ही बच्चे को जन्म देने के बाद बच्चे की मां को किस तरीके की सावधानियां बरतनी है, बच्चे की देखभाल कैसे करनी है, इससे संबंधित भी कई जानकारियां दी गई है. जन्म लिए शिशु को जानलेवा रोगों से बचाने के लिए कब-कब टीकाकरण करवाना है, आदि की समस्त जानकारियां उक्त सभी जीएनएम को उपलब्ध करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details