बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः नए साल को लेकर पर्यटकों से गुलजार रहा करमचट डैम, बुनियादी सुविधाओं के अभाव से दिखे निराश

नए साल का जश्न मनाने आए सैलानियों का कहना है कि इस जगह पर सालों भर सैलानी आते रहते हैं. चारों ओर खूबसूरत पहाड़ और जलाशय लोगों को आकर्षित करता है. लेकिन यहां पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है, जिस वजह से सैलानी यहां से दूर होते जा रहे हैं.

करमचट डैम
करमचट डैम

By

Published : Jan 2, 2020, 9:45 AM IST

कैमूरः जिले के रामपुर प्रखंड का करमचट डैम नए साल के मौके पर गुलजार रहा. खूबसूरत वादियों के बीच कैमूर पहाड़ी के पास बने इस डैम की नींव साल 1976 में तात्कालिक उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम ने रखी थी. यहां पर सालों भर सैलानियों की भीड़ रहती है. ये स्थानीय लोगों में एक पिकनिक स्पाट के रूप में मशहूर है.

करमचट डैम में बना जलाशय

पास में है शेरगढ़ का किला
ये डैम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है, इसका एक अहम कारण पास में बना शेरगढ़ किला है. इस किले का निर्माण मुगल शासक शेरशाह सूरी ने करवाया था. किले के पास से ही गुप्ताधाम जाने का एक रास्ता भी है. जिस वजह से ये इतिहासकारों और सैलानियों के लिए बीच काफी मशहूर है.

करमचट डैम, कैमूर

'किसानों के लिए वरदान है डैम'
लोगों के बीच में पिकनिक स्पॉट के रुप में विख्यात ये डैम जिले के किसानों के लिए वरदान है. इसका निर्माण दुर्गावति जलाशय परियोजना के तहत हुआ था. इस डैम का मुख्य उद्देश्य जिले के 33 हजार हेक्टेयर खेत को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना है. साल 2014 में प्रदेश के तात्कालिक मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस डैम का शिलान्यास किया था. हालांकि सरकारी लापरवाही के कारण ये परियोजना आज भी पूरी नहीं हो सकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बुनियादी सुविधाओं का अभाव'
नए साल का जश्न मनाने आए सैलानियों का कहना है कि इस जगह पर सालों भर सैलानी आते रहते हैं. चारों ओर खूबसूरत पहाड़ और जलाशय लोगों को आकर्षित करता है. लेकिन यहां पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है, जिस वजह से सैलानी यहां से दूर होते जा रहे हैं.

करमचट डैम में नए साल का जश्न मनाते सैलानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details