बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: नकली नमकीन बनाने वाली कंपनी पर कसा शिकंजा, कारोबारी फरार - Mohammad Ansari absconding

कैमूर में दिल्ली से आई टीम ने पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली रैपर, नमकीन और नमकीन बनाने की मशीन जब्त की गई है. नकली नमकीन बनाने वाला कारोबारी मौके से फरार हो गया.

नकली नमकीन बनाने का धंधा
नकली नमकीन बनाने का धंधा

By

Published : Nov 30, 2020, 1:33 PM IST

कैमूर:जिले का चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करवंदिया में दिल्ली से आई टीम ने चांद पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम करवंदिया में बादशाह इंटरप्राइजेज के नाम से मोहम्मद अंसारी के द्वारा नमकीन की एक फैक्ट्री खोली गई थी. हाथरस में स्थित लेसी नाम से रजिस्टर्ड कंपनी के द्वारा बनाए गए नमकीन की डुप्लीकेट नमकीन यहां तैयार किए जा रहे थे.

टीम ने पुलिस के सहयोग से की छापेमारी

लेसी नाम से बनाते थे नकली नमकीन
जिसका खुलासा तब हुआ जब इस कंपनी के एजेंसी लिए हुए व्यक्ति जो कि पुसौली बाजार के मुन्ना प्रसाद बताए गए हैं. उनके द्वारा बाजार में किए जा रहे नमकीन के पैकेटों की सप्लाई की खपत कम हो गई. वहीं, कुछ दुकानदारों के द्वारा उन्हें ये जानकारी दी गई कि इनके द्वारा दिए जा रहे माल से कम कीमत पर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा माल उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिस पर तत्काल कंपनी के लोग सक्रिय हुए और इस मामले की विधिवत जांच की जाने लगी.

नकली रैपर और नमकीन बरामद

कंपनी के मैनेजर ने की पड़ताल
कंपनी के मैनेजर ने क्षेत्र में आकर जांच पड़ताल किया तो उन्हें जानकारी मिली की लेसी के नाम से नकली नमकीन बनाने का कार्य चांद के करवंदिया गांव में किया जा रहा है. जिसकी सूचना इनके द्वारा कंपनी को दी गई. कंपनी के वकील ए शर्मा के द्वारा कोर्ट में पिटिशन दायर की गई है.

नकली फैक्ट्री का संचालक फरार
कोर्ट से मिले आदेश पर कंपनी के अधिकारी चांद थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद चांद पुलिस के सहयोग से कारखाने में छापेमारी की. फैक्ट्री को सील किया गया है, जबकि फैक्ट्री का संचालन कर रहा मोहम्मद अंसारी मौके पर से भागने में कामयाब हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details