कैमूर:तेज रफ्तार की वजह से लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं. बिहार के कैमूर जिले में तेज रफ्तार की वजह से भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि जिले के खरिगांवा दुर्गावती पथ पर कुरई गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पर खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस:सड़क हादसे में मौत के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया. इधर घटना की जानकारी पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दी. घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल पसरा हुआ है.
मृतक युवकों की पहचान: जानकारी के मुताबिक मृतकों में भभुआ थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी रामसेवक बिंद के 29 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार, सदाबृक्ष बिंद के 19 वर्षीय पुत्र फूलचंद कुमार और उसी थाना क्षेत्र के अमरहा गांव निवासी भोला बिंद के 30 वर्षीय पुत्र शशि कुमार बताया जा रहा है. सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.