चंदौली/कैमूर:जिले में पुलिस हत्या लूट और गैंगेस्टर सहित वांछितों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार को सकलडीहा कोतवाल अवनीश कुमार राय और नई बाजार चौकी प्रभारी हरिकेश राय ने मुखबिर की सूचना पर सुबह नईबाजार स्थित दैत्राबीर मंदिर के समीप से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें -बेगूसरायः घर के लोगों को बंधक बनाकर सोने-चांदी की लूट, विरोध करने पर दुकानदार की पिटाई
पकड़े गये बदमाशों ने नईबाजार स्थित पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक तमंचा, एक कारतूस के साथ दो चापड़ और मिर्ची स्प्रे बरामद हुआ है.