कैमूर (भभुआ): भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर बाजार में गुरुवार की रात ट्रैक्टर की बैटरी खोलते पुलिस ने तीन लोगों को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निबिंया के निवासी जय गोविंद राम, मंटू कुमार और नरेश राम शामिल हैं. जिनके पास से दो ट्रैक्टर की बैटरी, एक देशी कट्टा और एक कारतूस बारह बोर का बरामद किया गया है.
ट्रैक्टर से बैटरी चोरी
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि इधर कुछ दिनों से कई थाना क्षेत्रों में ट्रैक्टर की बैटरी चोरी होने की बात सामने आ रही थी. जिस पर नजर रखने के लिए भगवानपुर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया था. इसी क्रम में सूचना मिली की भगवानपुर बाजार में ट्रैक्टर से कुछ लोग बैटरी निकाल रहे हैं.
लोडेड देशी कट्टा बरामद
इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर से बैटरी निकाल रहे तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है. तीनों आरोपित एक गिरोह बना कर हथियार के बल पर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पूर्व में भी इन लोगों ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कसेर से ट्रैक्टर की बैटरी चोरी की थी.
हत्या करने की योजना
उनकी निशानदेही पर चोरी की बैटरी कसेर नहर स्थित अरहर के खेत से बरामद की गई है. तीनों ने अन्य बैटरी चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार नरेश राम ने बताया कि ग्राम पलका में बहन के घर में भाई संजय राम मारपीट कर रहे थे. जिसकी हत्या करने की योजना भी बना रहे थे. लेकिन पुलिस की तत्परता से यह योजना सफल नहीं हो सकी.
किसानों को मिलेगी राहत
बैटरी चोरी करने वालों की गिरफ्तारी से खास कर किसानों को काफी राहत मिली है. क्योंकि इन दिनों खेती के काम से किसान अपना ट्रैक्टर बाहर लेकर ही रह रहे हैं. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.