कैमूर: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के दुर्गावती बाजार से हेरोइन के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर फैयाज फारुकी उर्फ बबलू फारुकी ,जावेद अली और रम्भू साह तीनों कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के दुर्गावती बाजार निवासी बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-पटना में 100 साल पुरानी इमारतों की भरमार, ढहने का खतरा, नीति बनाने की मांग
3 हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 11 पुड़िया हेरोइन बरामद किया गया. जिसको देखते हुए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. तस्करों को थाने लाया गया है और पूछताछ जारी है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बाजार में हेरोइन बेच रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों को धर दबोचा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.