कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र में होली के मद्देनजर लगातार चल रही छापेमारी के दौरान शनिवार की सुबह ग्राम शेरपुर एवं अंवखरा के पास से तीन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि शेरपुर का रहने वाला अनिल पटेल शराब की बिक्री कर रहा है.
सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. वहां पर आंगन में सरसों के बोझा में छिपा कर रखा गया अंग्रेजी शराब का टेट्रा पैक बरामद किया गया. मौके से शराब तस्कर अनिल पटेल को गिरफ्तार किया गया. शनिवार की सुबह पुलिस गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर ग्राम अंवखरा के पास एक बाइक चालक को की तलाशी ली.