कैमूर: जिले के कुदरा प्रखंड में लॉकडाउन को धता बताते हुए खुल रही दुकानों के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है. प्रखंड मुख्यालय के आसपास के बाजारों में तीन दुकानें खुली पायी गयीं. जिसे प्रशासन ने सील कर दिया. सील की गई दुकानों में ब्यूटी पार्लर, एक कपड़े की दुकान और एक बर्तन की दुकान शामिल है.
कैमूर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानें सील - तीन दुकानें सील
कैमूर के कुदरा प्रखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन कर चोरी-छिपे दुकान खोलने वालों पर कार्रवाई हुई है. प्रशासन ने तीन दुकानें सील कर दी.
दुकान सील
ये भी पढ़ें- डैमेज कंट्रोल में लगे तेज प्रताप, शहाबुद्दीन के घर पहुंचकर ओसामा की लालू से करायी बात
लगातार प्रशासन की तरफ से की जा रही कार्रवाई के बाद भी दुकानें का चोरी-छिपे खोला जाना जारी है. कई दुकानदार सामने से शटर गिराकर पिछले दरवाजे से ग्राहकों को दुकान के अंदर ले जाकर अपना धंधा चला रहे हैं.