बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कॉच अवार्ड के लिए कैमूर के तीन प्रोजेक्ट का हुआ चयन, 19 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन वोटिंग - स्किल डेवलपमेंट

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि स्कॉच अवार्ड के लिए जिले के तीन प्रोजेक्ट का चयन किया गया है. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है.

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी

By

Published : Jun 17, 2020, 12:05 PM IST

कैमूर: दिल्ली में आयोजित स्कॉच समिट में कैमूर जिले की ओर से दी गई तीन रिपोर्ट का चयन किया गया है. समिट में देशभर से आई दर्जनों रिपोर्ट का चयन हुआ है. अब स्कॉच अवार्ड के लिए ऑनलाइन पॉपुलर वोटिंग कराई जा रही है. जिस रिपोर्ट को ज्यादा लाइक मिलेंगे, उसे स्कॉच अवार्ड से नवाजा जाएगा.

जिले के तीन प्रोजेक्ट का किया गया चयन
बता दें कि स्कॉच एक थिंक टैंक ग्रुप है, जो सामाजिक, आर्थिक, विज्ञान, तकनीकी आधारित प्रोजेक्ट और शोध को बढ़ावा देता है. इसके लिए ग्रुप हर साल समिट का आयोजन करता है. इसमें विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को देश के विकास के लिए विभिन्न विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाता है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिले के तीन प्रोजेक्ट का चयन किया गया है. पहला प्रोजेक्ट इनोवशन केटेगरी के तहत स्मोक फ्री आंगनबाड़ी के लिए है. दूसरा प्रोजेक्ट स्किल डेवलपमेंट के तहत युवा रुझान नाम के प्रोजेक्ट का है. जबकि तीसरा प्रोजेक्ट हेल्थ केटेगरी के तहत अमित यानि बेबी फ्रेंडली सरकारी अस्पताल का है.

डीएम ने की वोट करें की अपील
डीएम ने बताया कि ये कैमूर के लिए गर्व की बात है कि जिले के तीन प्रोजेक्ट का फाइनल चयन राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड के लिए किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि वोट करें क्योंकि विजेता का चयन ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से किया जायेगा. डीएम ने बताया कि 19 जून को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन वोटिंग किया जा सकता है. जिसके लिए जिलेवासियों को exhibition.skoch.in पर लॉगिन कर वोट करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details