कैमूर: जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरती माई मंदिर के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहे 3 लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. फायरिंग के बाद लोग उग्र हो उठे और फायरिंग कर रहे लोगों की जान लेने पर आमादा थे. हालांकि गनिमत रहा कि पुलिस की तत्परता के कारण एक बड़ी मॉब लिंचिंग की घटना होते-होते रह गई.
शराब के नशे में फायरिंग कर रहे 3 गिरफ्तार, उग्र भीड़ से पुलिस ने बचाई जान - लाईसेंसी बंदूक से फायरिंग
तीनों आरोपी शराब के नशे में धुत होकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.फायरिंग रुकने के बाद उग्र लोगों ने आरोपियों को पकड़ कर पीटना चाहा लोकिन तब तक पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया.
लाइसेंसी बंदूक से कर रहा था फायरिंग
घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान जिले के बड़वान कला गांव के उपेन्द्र कुमार यादव, विक्रम राम और उमेश सिंह के रूप में हुई. बताया जाता है कि तीनों आरोपी शराब के नशे में धुत होकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. फायरिंग रुकने के बाद उग्र लोगों ने आरोपियों को पकड़ कर पीटना चाहा. लेकिन तब तक पुलिस ने आकर स्थिति को संभाल लिया.
4 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस आनन-फानन में घटना स्थल पर रवाना होकर फायरिंग कर रहे 2 लोगों को उग्र ग्रमीणों से बचाकर अपने कब्जे में ले लिया. मामले पर जिले के एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस की तत्परता के कारण आज एक बड़ी घटना होते-होते रह गई. 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है,जबकि तीसरा पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. तीसरे आरोपी उमेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मौके से पुलिस ने एक दोनाली लाइसेंसी बंदूक, एक खोखा, 4 लीटर देशी महुआ शराब के साथ 1 बाइक जब्त किया है.