कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं जिले में चैनपुर थाने में सैप जवान सहित एक एएसआई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे लेकर प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. एएसआई के संपर्क में आने वाले लोगों के अंदर भी कोरोना संक्रमण का दहशत फैल गया है.
कैमूर: चैनपुर थाने में ASI समेत 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
कैमूर जिले के चैनपुर थाने में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं इस केस के बाद थाने में हड़कंप मच गया है. चैनपुर थाने में कुल चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिसमें से एक एएसआई भी शामिल हैं.
तीन लोग पाए गए पॉजिटिव
दरअसल 23 जुलाई को एक सैप जवान की तबीयत खराब हुई थी. इस पर उक्त जवान का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. वहीं चैनपुर थाना में पुलिस जवान सहित पुलिस पदाधिकारियों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. इसके बाद शुक्रवार 24 जुलाई 18 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस तरह चैनपुर थाने में कुल चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसमें से एक सैप चालक, दो सैप के जवान और एक एएसआई शामिल हैं.
थाना को कराया जा रहा सैनिटाइज
एसपी दिलनवाज अहमद बताया कि कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद चारों लोगों को आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है. इसके लाथ ही चैनपुर थाने को सैनिटाइज कराने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर चैनपुर थाने को सील भी करवा दिया जाएगा.