कैमूर:राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 पर मोहनिया के समीप खड़े ट्रक में एक अनियंत्रित कार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि कार में सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज मोहनिया के डा. भृगुनाथ सिंह मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है.
कैमूर: अनियंत्रित कार ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, महिला समेत तीन घायल - road accident in kaimur
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 पर मोहनिया के समीप खड़े ट्रक में बेकाबू कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए.
हादसा
यह भी पढ़ें:कैमूर: सड़क हादसे में चंदौली के रहने वाले शख्स की मौत
मैनपुरी से लौट रहे थे डाल्टेनगंज
मिली जानकारी के मुताबिक, डाल्टेनगंज (झारखंड) निवासी प्रवीण अग्रवाल की पत्नी सविता देवी, पुत्र विवेक कुमार और लखन अग्रवाल कार से मैनपुरी (यूपी) से घर लौट रहे थे. इसी दौरान मोहनिया के समीप जीटी रोड पर खड़े ट्रक के पीछे कार टकरा गयी. डॉ. मंटू सिंह ने बताया कि सभी घायल लोग खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज चल रहा है. उन्हें अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल जाएगी.