बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 जख्मी

जिले में बाइक की आपसी टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये लोग मुंडेश्वरी धाम से दर्शन करके वापस लौट रहे थे. इस घटना में घायल दो व्यक्ति यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

three people injured in road accident
सड़क हादसे में तीन लोग घायल

By

Published : Oct 20, 2020, 9:13 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी धाम मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल
इस घटना में घायलों की पहचान 50 वर्षीय मेवा लाल केवट वाराणसी राजघाट के निवासी और 30 वर्षीय बबलू पासवान उत्तर प्रदेश बबूरी निवासी बताए गए हैं. वहीं तीसरा व्यक्ति लल्लन प्रसाद जो अधौरा प्रखंड के अंचल में राजस्वकर्मी के पद पर हैं. इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर उत्तर प्रदेश के बबलू पासवान और मेवा लाल केवट मुंडेश्वरी से मां के दर्शन करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अधौरा प्रखंड में राजस्व कर्मी के रूप में कार्यरत लल्लन प्रसाद जो कि अधौरा अंचल कार्यालय अपने बाइक से जा रहे थे. दोनों लोगों की बाइक आमने-सामने आ गई.


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
इस दुर्घटना में तीनों लोगों को काफी चोटें आई और मुख्य सड़क पर तीनों लोग गिर पड़े. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां तीनों का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details