बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: दो अलग-अलग सड़क हादसे में 1 महिला समेत 3 की मौत, तीन जख्मी - road accidents in kaimur

कैमूर के दो अलग-2 जगहों पर सड़क हादसे में महिल समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि, तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

परिजन
परिजन

By

Published : Apr 27, 2021, 10:12 PM IST

कैमूर: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना के कारण 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. पहला सोनहन थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर के पास और दूसरा भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मातर की घटना है. सबंधित थाने की पुलिस ने दोनों के शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर उनके स्वजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले किया दान पात्र खाली, लेकिन जान पर आयी तो सबकुछ छोड़कर हुआ फरार

सड़क हादसे में दो की मौत, महिला घायल
जानकारी के मुताबिक, बेलांव थाना क्षेत्र के ग्राम खरेंदा निवासी रामलाल राम (40) जो बैंड बाजा कर्मी थे. आज सुबह वह परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर भभुआ थाना क्षेत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. तभी शिवपुर गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर ईंट से लदी ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि महिला घायल हो गई. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.


बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर
वहीं, दूसरी घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मातर की है. बीते सोमवार देर शाम बाइक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें घायल जैतपुर खुर्द गांव निवासी गंगा यादव की 50 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details