कैमूर(भभुआ): जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के अधौरा पहाड़ पर रोहतास व कैमूर के बॉर्डर पर जंगल में अवैध हथियार का निर्माण करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दो एक नाली देसी बंदूक और हथियार बनाने वाले कई उपकरण के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
छापेमारी में तीन लोग गिरफ्तार
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बीते 6 दिसंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आधारा पहाड़ पर रोहतास और कैमूर के बॉर्डर पर जंगल में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बाद कैमूर एसपी के आदेश पर पुलिस का एक टीम बनाया गया. गठित पुलिस टीम ने अधौरा और रोहतास के बॉर्डर टोपा डोली और रोहतास जिला के नौहट्टा सीमा के पास छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक नाली देसी बंदूक और अग्नेयास्त्र बनाने का उपकरण के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.