कैमूरःबिहार के कैमूर जिले मेंदुर्गावती पुलिस (Durgavati Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर कुल्हड़िया मोड़ के पास एक जायलो कार से गांजा और हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार (Tree People Arrested) किया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. साथ ही 3 मोबाइल, 3 किलो 80 ग्राम गांजा और चार चक्का भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ेंःट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी अवैध हथियार की तस्करी, 1000 लीटर शराब भी बरामद
दरअसल, कुलहड़िया मोड़ के पास एनएच दो पर छः अपराधी मिलकर हथियार के साथ एक कार से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में एनएच दो पर एक कार में बैठे भानपुर गांव निवासी नंदलाल यादव उर्फ दारा यादव, सरैया गांव निवासी गुंजन यादव एवं रंजन यादव को पकड़ा गया. वहीं, मौके से बबलू मल्लाह, पंकज बैठा और टिंकल यादव उर्फ सतीश यादव फरार हो गए.