कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रूपापट्टी में कबड्डी ना खेलने पर कुछ लोगों नेे एक युवक की जमकर पिटाई केेर दी. वहीं, मारपीट के दौरान युवक को छुड़ाने गए दो अन्य लोगों को भी उक्त लोगों ने मारपीट की. इस मामले को लेकर घायल युवक की मां ने चैनपुर थाना में मामला दर्ज करवाया है.
कैमूर: मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन घायल, जांच में जुटी पुलिस
कैमूर के चैनपुर में मामूली बात को लेकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, बीच-बचाव करने गए लोग भी इसका शिकार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आवेदन में बताया गया है कि उनका बेटा अनिल कुमार तेल पिरवाने के लिए जा रहा था. तभी शंकर भगवान के मंदिर के पास गांव के लोहा बिंद, बबुआ बिंद, चंदन ठाकुर, रामायण ठाकुर, संदीप ठाकुर आदि कबड्डी खेल रहे थे. इन लोगों ने उनके बेटे को रुकवा कर कबड्डी खेलने को कहा. जिस पर उनके बेटे ने कबड्डी खेलने से इंकार कर दिया. आवेदन में ये भी बताया गया कि कबड्डी नहीं खेलने को लेकर मारपीट हुई. तभी गांव के ही लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की.
जांच में जुटी पुलिस
इस मारपीट में बीच बचाव करने गए लोगों से कबड्डी खेल रहे लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की. जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में भर्ती करवाया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच चल रही है.