बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस जा रही थी घायलों को देखने, गश्ती दल देख भाग रहा शराब तस्कर धरा गया - Seeing police in Kaimur caught fleeing liquor smuggler

कैमूर के अधौरा पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस को ऑटो पलटने की सूचना मिली थी. पुलिस हनुमान घाटी की ओर जा रही थी. रास्ते में एक शराब तस्कर पुलिस को देखते ही सकपका गया और भागने लगा. पुलिस को वह संदेहास्पद लगा. पुलिस ने उसे पकड़ा. पता चला कि उसके पास 24 पाउच शराब थे. बहरहाल, ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल स्थानीय कुछ लोगों के सहयोग से ले जाया गया है.

ऑटो दुर्घटनाग्रस्त
ऑटो दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jan 11, 2021, 5:52 AM IST

कैमूर: जिले के अधौरा पहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार अधौरा पुलिस ने ताला बस स्टैंड के पास एक शराब तस्कर को 24 पाउच शराब के साथ पकड़ा. उसके पैशन प्रो बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी ग्राम करर का निवासी उपेंद्र यादव है. अधौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि हनुमान घाटी के पास एक टेंपो पलटने की सूचना मिली थी. जहां गश्ती दल को भेजा गया था.

पुलिस के देख कर भागने लगा था शराब तस्कर

ताला बस स्टैंड के पास एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस को संदेह हुआ. जिसके बाद उक्त युवक को पकड़ लिया गया. जांच के दौरान युवक के पास से 24 पाउच शराब बरामद किया गया. जहां से शराब एवं बाइक को जब्त करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार करके अधौरा थाना लाया गया. वहीं हनुमान घाटी के पास पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों से यह जानकारी प्राप्त हुई कि चैनपुर थाना क्षेत्र के कुछ लोग धरती माई मंदिर में पूजा एवं पिकनिक में लौट रहे थे. उस दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर हनुमान घाटी के पास पलट गई.

ऑटो पलटने से तीन लोग घायल

ऑटो पलटने की सूचना पर जा रही पुलिस हनुमान घाटी के पास भी पहुंची. पलटे ऑटो के कारण महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल स्थानीय कुछ लोगों के सहयोग से ले जाया गया है. घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा के निवासी सोनू कुमार, दीपक कुमार एवं एक महिला धनवंती देवी बताई गई है. घायलों में एक की स्थिति गंभीर थी. जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. दो का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details