बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः रंगे हाथ बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद - सूचना के आधार पर कार्रवाई

जिले में नुआंव थाना क्षेत्र से बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Feb 10, 2020, 10:40 PM IST

कैमूरः जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नुआंव थाना क्षेत्र से रंगे हाथ बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार स्दस्यों की निशानदेही पर चोरी की 3 बाइक भी बरामद की गई है.

सूचना के आधार पर कार्रवाई
गिरफ्तार युवक में रोहित कुमार गुप्ता और भीम यादव दोनों कैमूर जिले के नुआंव गांव के ही रहने वाले हैं. वहीं, कुंदन कुमार इटाढ़ी बक्सर का रहने वाला है. आपको बता दें कि जिले में लगातार बाइक चोरी होने की घटना सामने आ रही थी. इसी बीच सूचना के आधार पर कार्रवाई कर इन्हें गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो मोबाइल बरामद की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पूछताछ में जुटी पुलिस
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बक्सर के इटाढ़ी से चोरी की बाइक सहित जिले के नुआंव थानाक्षेत्र से 2 बाइक बरामद की गई हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही हैं. फिलहाल सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details